कोरोना से दम तोड़ने वाले व्यापारी की पत्नी और बहू भी COVID-19 पॉजिटिव

कोरोना से दम तोड़ने वाले व्यापारी की पत्नी और बहू भी COVID-19 पॉजिटिव


वाराणसी के बीएचयू में दम तोड़ने वाले व्यापारी की पत्नी और बहू भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। व्यापारी की मौत के बाद उसके पूरे परिवार और घर आने जाने वालों का भी सैंपल लिया गया था। मंगलवार की दोपहर बीएचयू से आई रिपोर्ट में दोनों को पॉजिटिव पाया गया। व्यापारी के मुहल्ले को पहले ही सील करके एक एक घर की स्क्रीनिंग और मिलने जुलने वालों की सैंपलिंग हो रही है। लगातार तीन दिनों से स्वास्थ्य विभाग की टीमें इस काम में लगी हुई हैं। संक्रमण के दो और मामले सामने आने के साथ ही वाराणसी में संक्रमित होने वालों की संख्या नौ हो गई है। इनमें से सबसे पहले संक्रमित हुए दो युवक अब ठीक हो चुके हैं। दोनों को उनके घर भी भेजा जा चुका है। मंगलवार की सुबह आजमगढ़ में भी एक मामला सामने आया। इस तरह पूर्वांचल में यह संख्या बढ़कर 23 हो गई है।   


बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल की इमरजेंसी में दो अप्रैल को बुखार की शिकायत पर गंगापुर के 55 वर्षीय व्यापारी को लाया गया था। यहां स्वाब (लार) का नमूना लेकर कोरोना प्राथमिक वार्ड में भर्ती कर लिया गया। अगले दिन हालत बिगड़ने में आईसीयू में लाया गया। यहां व्यापारी ने दम तोड़ दिया। तब तक कोरोना रिपोर्ट नहीं आ सकी थी। इससे शव को सुरक्षित रखवा दिया गया। विश्वविद्यालय और अस्पताल प्रशासन ने मौत का कारण मल्टी आर्गन फेल्योर बताया। पांच अप्रैल की सुबह व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। सबसे पहले उसके घर और आसपास की गलियों को सील करने की कवायद शुरू हुई। फोर्स भेजकर आसपास खुली दुकानों को भी बंद करा दिया गया और लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई। 


पूरे परिवार की सैंपलिंग करने के साथ ही उसके घर आने वाले दूधिया और व्यापारी को देखने वाले डाक्टर की भी सैंपलिंग की गई। बीएचयू से मंगलवार की शाम व्यापारी की पत्नी और बहू की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से परिवार के साथ आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। पुलिस ने फौरी तौर पर सभी को अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी है। इलाके में अतिरिक्त फोर्स भी लगा दी गई है। मंगलवार को ही सुबह आजमगढ़ में भी एक बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तब्लीदी जमात से जुड़े तीन लोगों के संपर्क में रहने के कारण बुजुर्ग को संक्रमण हुआ है।


वाराणसी में दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। वहीं पूर्वांचल में कोरोना पॉजिटिव 23 हो गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा नौ लोग वाराणसी में संक्रमित मिले हैं। इनमें एक की मौत हुई है। दो लोग ठीक भी हो गए हैं। गाजीपुर में पांच, आजमगढ़ में चार, जौनपुर में तीन और मिर्जापुर में दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वाराणसी के अलावा जौनपुर में एक युवक ठीक हो चुका है।  



व्यापारी पत्नी को शुगर, बहू को टाइफाइड
मृत व्यापारी की पत्नी को पहले से ही शुगर है। उनका इलाज चल रहा है। वहीं बहू को हाल ही में टाइफाइड हो गया था। उसका भी इलाज चल रहा था। बहू ही व्यापारी को अक्सर खाना देती थी। आशंका है कि इसी दौरान बहु कोरोना वायरस की चपेट में आ गई। हालांकि दोनों महिलाओं में कोरोना संक्रमण का कोई लक्षण नहीं दिख रहा है लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण दोनों को आइसोलेशन वार्ड ले जाया गया है। 


16 की सैंपलिंग में 13 निगेटिव 
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृत व्यापारी के माता-पिता, दो बेटे, दो बहू, चार पोते और उनके भाई व भाभी की सैंपलिंग की थी। उनके साथ उनके दुकान पर काम करने वाले चार कर्मचारियों के भी नमूने लिए गए थे। मंगलवार को आई रिपोर्ट में दो पॉजिटिव व 13 निगेटिव मिले हैं। एक अप्राप्त है। 


डॉक्टर की क्लिनिक बंद कराई गई
कपड़ा व्यापारी 26 मार्च को पहली बार बुखार आया था। परिवार के लोग उसे लेकर मंडुवाडीह एक निजी डॉक्टर के पास 27 मार्च को गए। वहां स्थिति गड़बड़ हुई तो डॉक्टर ने उन्हें बीएचयू में रैफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद इलाज करने वाले डॉक्टर की क्लिनिक बंद करा दी गई है। डॉक्टर को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। वहीं व्यापारी के संपर्क में आए लोग भी चिह्नित किए जा रहे हैं।  


पूर्वांचल में इस तरह बढ़ते रहे मामले


21 मार्च...वाराणसी में पहला मामला सामने आया
23 मार्च...जौनपुर में पहला-पूर्वांचल में दो
28 मार्च...वाराणसी में दूसरा-पूर्वांचल में तीन
02 अप्रैल...गाजीपुर में पहला-पूर्वांचल में चार
02 अप्रैल...जौनपुर में दो मामले-पूर्वांचल में छह
03 अप्रैल...वाराणसी में तीन मामले-पूर्वांचल में नौ
03 अप्रैल...आजमगढ़ में तीन मामले-पूर्वांचल में 12
04 अप्रैल...गाजीपुर में चार मामले-पूर्वांचल में 16
04 अप्रैल...मिर्जापुर में दो मामले-पूर्वांचल में 18
05 अप्रैल...वाराणसी में दो मामले-पूर्वांचल में 20
07 अप्रैल...आजमगढ़ में एक मामला-पूर्वांचल में 21
07 अप्रैल...वाराणसी में दो मामले-पूर्वांचल में 23