जरूरतमंदों की मदद में काफी लोग आए आगे
जिले में किसी को भूखे नहीं मरने देने का संकल्प लेकर सैकड़ो समाजसेवी हर रोज खाना व खाद्यान्न बांट रहे। कुछ लोगों ने तो पैकेट बनाकर अपने कालेज में रख लिया है। जो भी गरीब आ रहा है उसे एक पैकेट सभी सामानों का दिया जा रहा है। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में काग्रेसी नेता अजय शंकर दुबे ऊर्फ अज्जू भइया अपनी युवाओं की टीम लेकर गांव गांव गरीबों में खाद्यान्न के साथ साथ मास्क व डिटाल साबुन दे रहे है। उन्होंने गांव के लोगों से अपील किया कि सड़क पर न निकले। सोशल डिस्टेंशिग का पालन करें।
हिसं केराकत उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से सैकड़ों जरूरतमंदों को खाधान्न वितरित किया गया। इस मौके पर एसडीएम चंद्रप्रकाश पाठक, सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, संरक्षक अशोक जायसवाल, तहसील अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, नगर अध्यक्ष प्रदीप कमलापुरी, उपाध्यक्ष अलाबक्श, मनोज कमलापुरी, महामंत्री कृष्णा आदि मौजूद रहे।
हिसं सुजानगंज पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी ने बेलवार एवं रमगढ़ा के मुसहर बस्ती, प्रजापति बस्ती, विश्वकर्मा बस्ती, मौर्या बस्ती के जरूरतमंदों में राशन व उपयोग की वस्तुएं वितरित किया। कांग्रेसी नेता अजय शंकर दुबे अज्जू ने तारपट्टी व शैलेंद्र पाण्डेय बबलू के नेतृत्व में कई गांवों में मास्क और राशन सामग्री वितरित की गयी। क्षेत्र के उंचगांव में प्रधान संतोष सिंह जरुरतमंदों के घर राशन भिजवाया। बाहरपुर गांव में मयंक सिंह, मुकुंद मिश्र, बखोपुर गांव में रवींद्र मिश्र, छिमियां गांव में रवि उपाध्याय ने घर-घर खाद्यान्न वितरित करवाया। इसी क्रम में हियुवा के विधानसभा प्रभारी धीरज गुप्ता ने जरुतमंदों में भोजन का पैकैट वितरित किया। इस मौके पर राहुल सोनी, पुनीत गुप्ता, आशीष शुक्ला, नीरज मोदनवाल, सौरभ उमर, मोहित यादव आदि रहे।
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने देवकली गांव में मास्क व साबनु वितरित किया। हिसं खेतासराय थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह गोरारी गांव में बीड़ी बनाकर रोजी रोटी चलाने वाले लगभग सौ मजदूरों में राहत सामाग्री वितरित की। हिसं जफराबाद कजगांव बाजार में मंगलवार को एक दृष्टि बाधित व्यक्ति ने अनोखी मिसाल पेश की। खुद दूसरों के सहारे जीवन यापन करने वाले व्यक्ति ने जरुरतमंदों में खाद्यान्न बांटा। राजेपुर गांव निवासी नीतू कश्यप दृष्टि बाधित हैं। दूसरे के सहारे अपना जीवन यापन कर रहे हैं। लेकिन मानवता को देखते हुए उन्होंने जरुरतमंदों में खाद्यान्न बांट और लोगों को इस पुनीत कार्य में लगने की प्रेरणा दिया हैं। दूसरी तरफ कस्बे के नवयुवक दुर्गा पूजा समिति की ओर से प्रतिदिन ढाई सौ, चैयरमैन प्रमोद कुमार बरनवाल ने सैकड़ों लोगों में खाद्यान्न बांटा। व्यवसायी संदीप सेठ ने पांच सौ लोगों, सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. सरफराज खान ने भी पांच सौ जरूरतमंदों में खाद्यान्न बांटा।
हिसं. सुरेरी क्षेत्र के भानपुर गांव निवासी समाजसेवी संजय मिश्र क्षेत्र में भ्रमण कर बेसहारों और गरीब लोगों तक पहुंच कर राशन का पैकेट वितरित कर रहे हैं। मुसहर बस्ती में पहुंचकर राशन वितरित किया। इस मौके पर राजेश मिश्र, सभाशंकर मिश्र, नरेन्द्र मिश्र, विनय, राहुल सदानंद, गुलाब, शैलेन्द्र आदि रहे।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के करंजाकला बाजार में स्थित वैष्णवी इन्सीट्यूट ग्रुप शिक्षण संस्थान , बीटीसी कालेज व महाविद्यालय के प्रबंधक रामानंद यादव ने कोरोना महामारी के चलते लाकडाऊन में गरीबों व असहायों की मदद के लिए कालेज परिसर में राशन सहायता शिवीर लगाया है। जिसमें असहायों जरुरतमंदों को सामग्री में आटा चावल दाल आलू मसाला साबुन का राहत पैकेट बनाकर कालेज में आ रहे लोगों को बटवाया।
हिंस सतहरिया के अनुसार अमोध के प्रधान राजमणि पटेल राजू ने अपने गांव में विधायक डा. सुषमा पटेल के निर्देश पर मुशहर बस्ती सहित जरुरत मंदों को आर्थिक सहायता व रोज मर्रा के सामानों को देकर उनकी मदद की।
पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जन कल्याण समिति ने महावीर जयंती पर हनुमान जी को याद करते हुये मुसहर व हरिजन बस्ती के लोगों को भोजन कराया। पूर्वान्चल विवि के पास स्थित जासोपुर के मुसहर व हरिजन बस्ती में 4 सौ लोगों को भोजन का पैकेट दिया। इस मौके पर संस्थापक शिवा वर्मा, कोषाध्यक्ष ज्योति वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। शहर के नईगंज वार्ड के सभासद विकास यादव के नेतृत्व में उनके सहयोगियों द्वारा मंगलवार को जरूरतमंदों में राशन सामग्री बांटी गयी। अभिषेक यादव, रोशन गुप्ता, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
शान्ति पति के पेंशन से चला रही हैं जनता रसोई
फोटो 10
केराकत ।
लाक डाउन में हर कोई किसी न किसी बहाने गरीबों की मदद कर पुण्य बटोरने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में केराकत ब्लाक क्षेत्र के धरौरा गांव की शान्ति दूबे को हर महीने पति का 20 हजार रुपये पेंशन मिलता है। उनके पति रामेन्द्र दूबे केराकत तहसील में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे। मंगल वार को शान्ति दूबे ने मिलने वाले पेंशन के पैसे से जनता रसोई खोलकर चला रही है । इस काम में उनकी बेटियां जान्ह्वी, ज्ञान्ती बेटे श्रीनिवास, विनीत नाती कृष्णकांत और बहुएं नेहा और प्रीती भी मिलकर हाथ बंटा रही हैं ।
भोजन का पैकेट लेकर शान्ति दूबे अपने बेटों के साथ गांव में घूमकर गरीब भूखों को देती हैं। और उनकी बहुएं और बेटियां घर आने वाले प्रत्येक को दरवाजे पर खाना खिलाती हैं। शान्ति दूबे और उनके परिवार के इस काम की सराहना हो रही है ।