बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर की हत्या
शहर कोतवाली क्षेत्र में पुरानी बाजार मोहल्ली निवासी व कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर की बदमाशों ने खास हौज कब्रिस्तान के पास मंगलवार को दिनदहाड़े लगभग साढ़े 11 बजे गोली मारकर हत्या कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट सुन खेतों में काम कर रहे लोग वहां से भाग खड़े हुए। किसी ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर आनन-फानन में पुलिस व डाग स्क्वायड मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। घटना के पीछे मोबाइल व पैसे का लेन देन बताया जा रहा है। शक के आधार पर पुलिस ने गूलरघाट मोहल्ले से एक शातिर को हिरासत में ले लिया।
पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय अजीजुल्लाह उर्फ जुल्ला कसाई काफी मनबढ़ किस्म का था। कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी था। सूत्रों की मानें तो साथियों के रोज चितरसारी व आसपास खलिहानों में बैठकर गोलबंदी करता था। जुआ व नशे का इंजेक्शन लेने वालों की भारी भीड़ इस इलाके में लगती रही। बड़ी मस्जिद इलाके में किसी से पुरानी रंजिश भी थी। मंगलवार को अजीजुल्लाह दिन में 11 बजे खास हौज कब्रिस्तान पर मौजूद था। अंदेशा है कि इस सूनसान स्थान पर बदमाशों ने फोन करके उसे बुलाया होगा। कुछ देर में ही ताबड़तोड़ गोली चली। हिस्टीशीटर को तीन गोली लगने की सम्भावना है। इसके अलावा उसका चेहरा भी कूंचा गया था। कयास लगाया जा रहा है कि पहले बदमाशों ने ईंट पत्थर से मारा। इसके बाद गोली मारी है। गोली चलने की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार सिंह मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गए। देखा तो जुल्ला कसाई मृत पड़ा हुआ था। मौके पर तीन गोली का खोखा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।